उज्जैन। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री बाला बच्चन आज उज्जैन पहुंचे, और बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान बाला बच्चन ने कहा वरिष्ठ नेताओं के मार्ग दर्शन पर वो आगामी नगरीय निकाय चुनाव लड़ेंगे.
बाला बच्चन ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, निकाय चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे बाला बच्चन
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 20 फरवरी तक टाल दिए गए हैं, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव से पहले एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. ऐसे में आज पूर्व मंत्री बाला बच्चन उज्जैन पहुंचे, और बाबा महकाल के दर्शन किए. दर्शन के बाद बाला बच्चन ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पूर्व मंत्री ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और वरिष्ठ नेताओं के निर्देशों का पालन करते हुए कांग्रेस ये चुनाव लड़ेगी.