उज्जैन। जिले में एक बार फिर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ही गौ तस्करी करने वालों को पकड़ा है. घोसला से एक गाड़ी 6 गाय को लेकर हरि फाटक ब्रिज के पास से गुजर रही थी. तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया. फिर गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ के की और कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर को पकड़ लिया. इसके बाद आम लोगों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी.
बजरंग दल ने फिर पकड़ा गौ तस्कर रविवार की शाम भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक गाय से भरी एक गाड़ी निनोरा टोल नाके के पास पकड़ी थी. जिसके बाद भी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने गाड़ी के ड्राइवर के साथ मारपीट की थी. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा था कि पुलिस अपना काम कर रही है, शिकायत आएगी तो एफ आई आर दर्ज की जाएगी.
- तस्करों को कानून का डर नहीं
उज्जैन और आसपास के इलाकों में मंडी लगती है. यहां से गाय की खरीदी और उनकी तस्करी की जाती है. ऐसे में कई बार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी खबर लग जाती है और वह गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर देते हैं. लेकिन बीते दो दिनों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो गाड़ियों को पकड़ा और उनको पुलिस के हवाले कर दिया पर आम लोगों गुस्से में ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की.
पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब बिक्री में निर्दोष को पकड़ा, युवक ने मांगा इंसाफ
- गाड़ी छुड़वाने के लिए ₹5000 की पेशकश
तस्करी की खबर पर पहुंची पुलिस आरोपी और 6 गायों से भरी गाड़ी को थाने ले गई. यहां पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जमा हुई. इस बीच जिस गाड़ी में वह तस्करी हो रही थी, उसके मालिक का फोन गाड़ी के ड्राइवर के फोन पर आया. जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी के मालिक से बात की तो गाड़ी छुड़वाने के नाम पर गाड़ी मालिक पैसे लेनदेन की कोशिश करने लगा. इस बीच उसने अपने आप को गरीब बताते हुए ₹5000 तक देने की बात कही. उसने कहा कि थाने मत जाओ बाहरी लेनदेन कर गाड़ी छोड़ दो तब तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पुलिस के हवाले कर दी थी. लेकिन गाड़ी का मालिक गाड़ी छुड़ाने उज्जैन नहीं आया.