उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल बाबा को रंग पंचमी के दिन टेसू के फूल चढ़ाए जाएंगे. बता दें कि महाकाल को रंगपंचमी पर रंग चढ़ाने की परंपरा है, जिसके चलते टेसू के फूलों से प्राकृतिक रंग बनाया जा रहा है. रंग पंचमी पर भस्मारती में बाबा महाकाल को बलाचौर टेसू के फूलों से बनाया गया प्राकृतिक रंग अर्पित किया जाएगा.
टेसू से बने रंग में रंगेंगे बाबा महाकाल, प्राकृतिक रंग हो रहा तैयार - mp latest news
उज्जैन में बाबा महाकाल को रंगपंचमी के अवसर पर बलाचौर टेसू के फूलों से बना प्राकृतिक रंग अर्पित किया जाएगा.
रंग पंचमी का उत्सव बाबा महाकाल के दरबार में सबसे पहले संपन्न होता है. इसी के चलते परंपरा अनुसार इस साल भी बाबा महाकाल को प्राकृतिक फूलों से बने रंग का इस्तेमाल करते हुए उन्हें प्राकृतिक रंग अर्पित कर रंग पंचमी उत्सव की शुरुआत की जाएगी. शुक्रवार को महाकाल मंदिर परिसर में पुजारियों द्वारा टेसू के फूलों को उबालकर प्राकृतिक रंग बनाया जा रहा है. रंगपंचमी पर होने वाली भस्मारती में सबसे पहले बाबा महाकाल को प्राकृतिक फूलों का रंग अर्पित किए जाएंगे, इसके बाद ही रंगपंचमी पर्व की शुरूआत होगी.