मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

28 जून से खुलेगा बाबा महाकाल का दरबार, 4 घंटे में बुक हुए सारे स्लॉट - बाबा महाकाल का दरबार

28 जून से बाबा महाकार का दरबार भक्तों के लिए खुल जाएगा. भक्तों के लिए मंदिर प्रबंधन ने 24 जून को प्री-बुकिंग शुरू की थी. सिर्फ चार घंटों में ही महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों ने सारे स्लॉट बुक कर लिए. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने 1 दिन में 7 स्लॉट के हिसाब से 3,500 भक्तों को मंदिर में एंट्री देने के नियम बनाए है.

Baba Mahakal's court will open from June 28
28 जून से खुलेगा बाबा महाकाल का दरबार

By

Published : Jun 24, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 10:12 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर 76 दिन बाद 28 जून से भक्तों के लिए खोला जा रहा है. गुरुवार को महाकाल मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई. बेसब्री से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं ने 4 घंटे के अंदर ही बुकिंग स्लॉट फुल कर दिए. 1 दिन में 7 स्लॉट के हिसाब से 3,500 लोगों को ही मंदिर में एंट्री मिलेगी. वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही मंदिर समिति पांच-पांच सदस्यों को एंट्री देगी. सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए ना ही मंदिर के गर्भ ग्रह में किसी को एकत्रित होने दिया जाएगा और ना ही मंदिर के प्रांगण में भक्तों को एकत्रित होने दिया जाएगा.

28 जून से खुलेगा बाबा महाकाल का दरबार
  • 28 जून से खुलेगा मंदिर, 4 दिन पहले बुकिंग हुई फुल

दरअसल मंदिर प्रशासन के एप और वेबसाइट लिंक पर 24 जून से प्रवेश के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई थी. गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक बुकिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. मंदिर का आईटी विभाग इसकी व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं कर सका. लिहाजा सैकड़ों भक्तों को बुकिंग करने के लिए परेशान होना पड़ा. महाकाल मंदिर के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि आज से हम लिंक खोलने वाले थे, लेकिन इसमें खराबी आई है. जिसे जल्द ही ठीक कर दिया गया. 1.30 बजे के लगभग ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई, तो 4 घंटे के अंदर ही 3,500 बुकिंग हो गई. पिछले दिनों मंदिर समिति की बैठक में 28 जून से प्रवेश शुरू करने का निर्णय हुआ था.

28 जून से भक्तों के लिए खुलेंगे बाबा महाकाल के द्वार, vaccination के बाद ही मिलेगा मंदिर में प्रवेश

  • भक्तों के लिए सुबह 6 बजे से खुलेंगे महाकाल मंदिर के पट

महाकाल मंदिर में 28 जून से प्रतिदिन 3,500 श्रद्धालुओं को 7 स्लॉट में दर्शन करवाए जाएंगे. दर्शन सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक होंगे. श्रद्धालुओं को गर्भ ग्रह और नंदी हाल में भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. नदीगृह के पीछे बैरिकेडिंग से दर्शन होंगे. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

  • मंदिर प्रशासन ने इस तरह बनाए स्लॉट
स्लॉट समय
1. सुबह 6 बजे 8 बजे तक
2. सुबह 8 बजे से 10 बजे तक
3. सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
4. दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
5. दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक
6. शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक
7. शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक
प्रत्येक स्लॉट में 500 के हिसाब से भक्त करेंगे दर्शन
  • इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे कर सकते हैं बुकिंग

http://dic.mp.nic.in/ujjain/mahakal/GD/GD/time_slot.aspx

Last Updated : Jun 24, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details