उज्जैन।बाबा महाकाल की रोज सुबह होने वाली भस्मारती के बाद चन्दन लगाकर राजा के रूप में तैयार किया गया. बाबा को आज मस्तक पर त्रिशूल और चंद्र लगाया गया. इस दौरान उन पर चांदी का छत्र, रुद्राक्ष की माला चढ़ाई गई. इसके साथ ही ड्राय फूड एवं अन्य का भोग भी लगाया गया. (Ujjain Mahakaleshwar temple)
महाकाल भस्म आरती दर्शनःमहाकाल मंदिर के पांडे-पुजारी ने बताया कि बाबा महाकाल को पंचामृत अभिषेक कराने के बाद उन्हें विशेष रूप से तैयार किया गया. उन्हें चंदन लगाया गया. श्रृंगार के रूप में कलरफुल वस्त्र, कलरफुल माला, चांदी के छत्र, रुद्राक्ष की माला चढ़ाई गई.