उज्जैन।बाबा महाकाल की सवारी के निकलने के पूर्व सभामंडप में पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्याम शर्मा द्वारा जिला कलेक्टर, एसएसपी से सपत्नीक संपन्न कराया गया. सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया. इसके पश्चात भगवान की आरती की गई. पूजन के पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पालकी को उठाकर आगे बढ़ाया. मंदिर के मुख्य द्वार पर बाबा को पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ओनर दिया गया. लॉ एंड आर्डर के लिए पुलिस की चप्पे चप्पे पर तैनाती की गई. बाबा के भक्त झूमते- नाचते व गाते भगवन का स्वागत करने को आतुर राह में खड़े रहे.
शिप्रा तट पर रेड कारपेट और रंगोली :उज्जैन महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार से शिप्रा तट तक सांस्कृतिक कला कही जाने वाली भव्य रंगोली पंड्या जी द्वारा बनाई गई. शिप्रा नदी पर सवारी मार्ग को रेड कारपेट से बिछाया गया और रंगबिरंगे झंडे लगाए गए. सवारी के आगे-आगे आतिशबाजी की गई. शुरुआत तोप की आवाज और केसरिया ध्वज लहराते हुए की गई. उसके पश्चात पुलिस बैण्ड द्वारा सुंदर धुन बजाकर बाबा का स्वागत किया गया. महाकालेश्वर मंदिर से सवारी, महाकाल घाटी, होते हुए शिप्रा नदी पहुंची, जहां पूजन के बाद परंपरा मार्ग पर भ्रमण करते हुए अनुसार मंदिर लौटे.