उज्जैन।अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजित होंगे. इस आयोजन को लेकर पूरे देश उत्साह की लहर है. इस मौके पर देशभर के प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. ये सौभाग्य उज्जैन को भी मिल रहा है. उज्जैन के ख्यात भजन गायक शर्मा बंधु भी भजन पेश करेंगे. शर्मा बंधु विशेष राम भजन गाकर उज्जैन का नाम रोशन करेंगे. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
कण-कण में हैं राम :अयोध्या में इस आयोजन को लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी तैयारी की जा रही है. हर शख्स इंतजार कर रहा है. यहां के लोग अयोध्या जाने को उत्सुक हैं. ऐसे में जिन्हें निमंत्रण मिला, वह खुद को काफी खुशनसीब मान रहे हैं. उज्जैन के इंदौर रोड निवासी पंडित राजीव शर्मा और उनके भाई मुकेश, शैलेश और मिथलेश सौभाग्यशाली हैं कि चारों भाई को रामभद्राचार्य जी द्वारा 15 और 16 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. शर्मा बंधुओं ने बताया कि इस अवसर के लिए उन्होंने 'कण-कण में हैं राम, जो भजे वो जाने' भजन बनाया है.