उज्जैन। शहर में देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा को कलेक्टर के आदेश के बाद सील कर दिया गया है. नगर निगम अधिकारी सुबोध जैन का कहना है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत एक भी स्ट्रीट वेंडर को ऋण स्वीकृत नहीं किया गया. इसलिए यह कार्रवाई की गई है.
एक्सिस बैंक की शाखा पर कार्रवाई
कलेक्टर के आदेश के बाद एक्सिस बैंक पर कार्रवाई
कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान पता चला की देवास रोड स्थित एक्सिस बैंक मुख्य शाखा ने 114 आवेदकों में से महज 2 लोगों को 10-10 हजार का लोन दिया गया है. बैंक के इस रवैये से कलेक्टर आशीष सिंह काफी नाराज हुए और उन्होंने तत्काल एक्सिस बैंक को सील करने के आदेश दिए. उज्जैन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 11,492 स्ट्रीट वेंडरों को लोन देने का टारगेट है. जिसमें शहर के 4700 लोगों को ही लोन मिल पाया है. ओवरऑल देखा जाए तो 40 प्रतिशत यह आंकड़ा हुआ है. सबसे अच्छी परफॉर्मेंस एसबीआई फ्रीगंज ब्रांच, आईडीबीआई और जिला सरकारी बैंक की रही है.
बैंकों को टारगेट पूरा करने का निर्देश
वहीं एक्सिस बैंक के द्वारा केवल दो लोगों को लोन दिया गया है. जिस वजह से कलेक्टर आशीष सिंह ने बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. वहीं अन्य बैंकों को भी 5 फरवरी तक लोन का टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए गए है. टारगेट पूरा नहीं करती है तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. करने का समय दिया गया है. वरना सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी गई है. जिला बैंक प्रबंधक अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें जिन बैंकों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं था. उन लोगों को बुलाया गया था. जिसमें एक्सिस बैंक के अधिकारी नहीं पहुंचे. जिस पर नाराज होकर कलेक्टर ने बैंक को सील करने के आदेश दिए हैं.