उज्जैन।बड़नगर तहसील से कांग्रेसी विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण मुरली मोरवाल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें करण मुरली मोरवाल पर एक शासकीय अधिकारी को धमकाने पर तंज कस रहे हैं. पूरा मामला जैसे ही उज्जैन दक्षिण विधायक और कैबिनेट मंत्री के पास पहुंचा तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दायरे में रहकर बात करना चाहिए. विधायक अपने बच्चों को कंट्रोल में रखें तो वहीं जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने भी शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में एफआईआर के आदेश जारी करने की बात कही है. पटवारी को सरकार के प्रति समर्पण भाव से कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करने की बात भी कही है.
विधायक पुत्र की पटवारी पर हेकड़ी वाला ऑडियो वायरल, मंत्री ने कहा- दायरे में रहकर करें काम - कांग्रेसी विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र
बड़नगर से कांग्रेस विधायक पुत्र के पटवारी के साथ बात करने के वायरल ऑडियो पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधि को दायरे में रहकर करना चाहिए, विधायक को अपने बच्चों पर कंट्रोल रखना चाहिए, कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शासकीय कार्य में बाधा के लिए होगी विधायक पुत्र पर एफआईआर होगा और पटवारी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करूंगा.
''हम जनप्रतिनिधि बनते हैं तो हमारे लेवल पर ही बात होना चाहिए, इसमें बच्चों व परिवार का शामिल होना ठीक नहीं है. बात पक्ष की हो या विपक्ष की जनप्रतिनिधियों को बच्चों को कंट्रोल में रखना जरूरी है. लोकतंत्र के लिए या ज्यादा मायने रखता है कि दायरे में रहकर सारी बात कहना ठीक है. सरकार सारी व्यवस्थाओं को चलाने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को टाइट करके बात भी करती है. अगर विपक्ष में कोई सकारात्मकता बाकी हो तो हम विचार करेंगे, सरकार के कर्मचारियों को धमकाने की मैं निंदा करता हूं, परिवार में उनके जो बड़े हैं और विधायक हैं, उन्हें इसे अपने स्तर पर लेकर समझाने का प्रयास करना चाहिए.''
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा
पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा ''मैं पटवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करूंगा, जिन्होंने सरकार के प्रति समर्पण की भावना से अच्छे तरीके से जवाब दिया और शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए पटवारी की शिकायत पर कार्रवाई कराने के आदेश भी दिए जाएंगे, किसी को भी हक नहीं है कि शासकीय कार्य में बाधा डाले.''