मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलेआम शहर में बदमाश कर रहे चाकू से हमला, पुलिस जांच में जुटी - ujjain news

शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशोंं ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

The crooks are openly attacking people with knives
खुलेआम शहर में बदमाश कर रहे चाकू से हमला

By

Published : Dec 27, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 7:29 PM IST

उज्जैन। प्रत्येक रविवार को शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले सैर सपाटा में आज उस वक्त लोग दहशत में आ गए जब अचानक एक नाबालिक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया और फरार हो गए. घायल युवक को मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां युवक का इलाज जारी है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना के फुटेज व घूमने आए लोगों के बयान के आधार पर पूछताछ कर रही है. वहीं, जीवाजीगंज थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांंच में जुटी हुई है.

खुलेआम शहर में बदमाश कर रहे चाकू से हमला

दरअसल, ठंड के दिनों में दिसम्बर माह की 15 तरीख के बाद प्रत्येक रविवार को निगम व कलेक्टर के मार्गदर्शन में सुबह-सुबह घूमने निकलने वाले लोगों के मनोरंजन हेतु सैर सपाटा नाम से विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन किये जाते हैं. इस कार्यक्रम में रंगोली, घुड़सवारी, गायन, योग, नृत्य, सूर्य नमस्कार, भजन, कीर्तन का आयोजन होता है. बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अत्यधिक मात्रा में लोगों को घूमने के लिए जागरूक करना है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details