उज्जैन। प्रत्येक रविवार को शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले सैर सपाटा में आज उस वक्त लोग दहशत में आ गए जब अचानक एक नाबालिक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया और फरार हो गए. घायल युवक को मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां युवक का इलाज जारी है.
खुलेआम शहर में बदमाश कर रहे चाकू से हमला, पुलिस जांच में जुटी - ujjain news
शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशोंं ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना के फुटेज व घूमने आए लोगों के बयान के आधार पर पूछताछ कर रही है. वहीं, जीवाजीगंज थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांंच में जुटी हुई है.
दरअसल, ठंड के दिनों में दिसम्बर माह की 15 तरीख के बाद प्रत्येक रविवार को निगम व कलेक्टर के मार्गदर्शन में सुबह-सुबह घूमने निकलने वाले लोगों के मनोरंजन हेतु सैर सपाटा नाम से विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन किये जाते हैं. इस कार्यक्रम में रंगोली, घुड़सवारी, गायन, योग, नृत्य, सूर्य नमस्कार, भजन, कीर्तन का आयोजन होता है. बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अत्यधिक मात्रा में लोगों को घूमने के लिए जागरूक करना है.