मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराना पड़ा मंहगा, सहायक प्रशासक निलंबित - उज्जैन न्यूज

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में लॉकडाउन के दौरान कल 5 श्रद्धालुओं को नंदीहाल से दर्शन कराए गए थे. जब कलेक्टर को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मंदिर के सहायक प्रशासक चंद्रशेखर जोशी को पद से हटा दिया है.

Assistant Administrator of the temple removed from the post  in ujjain
महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराना पड़ा मंहगा, सहायक प्रशासक निलंबित

By

Published : May 21, 2020, 8:18 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस के कारण पिछले कई महीनों से सभी धार्मिक स्थलों और मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं महाकालेश्वर मंदिर में कल लॉकडाउन के दौरान शाम को श्रद्धालुओं को नंदीहाल से दर्शन कराने के मामले में उज्जैन कलेक्टर ने सहायक प्रशासक चंद्रशेखर जोशी को प्रशासक के पद से हटा दिया है. कलेक्टर को इस मामले में शिकायत मिली थी, जिसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की, वहीं ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों पर कर्फ्यू उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

पूरे देश भर में लॉकडाउन चल रहा है और इस लॉकडाउन में देशभर के प्रसिद्ध मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित हैं. इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर भी आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है, सिर्फ पंडित ही भगवान की पूजा अर्चना करते हैं. लेकिन कल शाम को मंदिर के नंदीहाल से 5 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए थे, वहीं ये श्रद्धालु कौन थे और कैसे मंदिर में इन्हें प्रवेश मिला इसकी जानकारी नहीं लग पाई है.

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए तुरंत मंदिर के सहायक प्रशासक चंद्रशेखर जोशी को पद से हटा दिया गया है. वहीं कलेक्टर ने कहा है कि सीसीटीवी के माध्यम से उस दौरान ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारी और श्रद्धालुओं की पहचान कर उन पर भी कर्फ्यू उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details