उज्जैन।जिले के नागदा में एएसआई ही पशु तस्करों की मदद करता था. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि एएसआई के विरुद्ध पशु करूरता अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है व एक पिकअप वाहन जिसमें जानवर भरे थे, उसका पीछा कर उसे जब्त कर आधा दर्जन जानवरों को गौशाला छोड़ा और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य दो वाहन व तस्करों की तलाश की जा रही है. ये पूरा मामला नागदा तहसील क्षेत्र अंतर्गत का है.
पुलिस कार्रवाई के दौरान खुलासा :सोमवार अलसुबह 4 से 6 बजे के बीच जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भैया लाल निवासी छावनी झंडा चौक थाना क्षेत्र आगर और दशरथ पिता बने सिंह नीवासी आगर ग्राम शिवगढ़ अपने साथियों संग तीन पिकअप वाहन से महीदपुर रोड होते हुए शासकीय कॉलेज के सामने से रत्नाखेड़ी के कच्चे रास्ते से गायों को लेकर निकलेंगे. वाहन को निकलवाने में कोई पुलिस कर्मी मदद करेगा, मुखबिर की सूचना पर तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस अलर्ट हुई और जगह-जगह डायल हंड्रेड व टीमें तैनात की गई. इसी दौरान मंडी थाना एएसआई राम सिंह भूरिया थाना प्रभारी को रात 3 बजे सिविल ड्रेस में दिखाई दिया, जिससे थाना प्रभारी ने पूछताछ की तो राम सिंह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.