उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना कोहराम मचा रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अलावा कुछ लोग अपने निजी खर्चाे पर कोरोना के खिलाफ इस जंग में साथ दे रहे हैं. ऐसा ही मामला घटिया तहसील से सामने आया है.
जिले की घट्टीया तहसील के गांव पानबिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों और महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आशा सहयोगिनी सरला सिंह और लक्ष्मी वर्मा अपने स्वयं के खर्चे पर मास्क बनाकर लोगों में बांट रही हैं.