मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स के रूप में सामने आई आशा सहयोगिनी, खुद के खर्चे से मास्क बनाकर कर रहीं वितरित रहीं - उज्जैन

उज्जैन के घट्टीया में आशा सहयोगिनी कोरोना फाइटर के रूप में काम कर रही हैं. साथ ही खुद के खर्च पर मास्क बनाकर बांट रही हैं.

corona awareness
लोगों में मास्क बांट रही आशा सहयोगिनी

By

Published : May 25, 2020, 2:52 PM IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना कोहराम मचा रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अलावा कुछ लोग अपने निजी खर्चाे पर कोरोना के खिलाफ इस जंग में साथ दे रहे हैं. ऐसा ही मामला घटिया तहसील से सामने आया है.

लोगों में मास्क बांट रही आशा सहयोगिनी

जिले की घट्टीया तहसील के गांव पानबिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों और महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आशा सहयोगिनी सरला सिंह और लक्ष्मी वर्मा अपने स्वयं के खर्चे पर मास्क बनाकर लोगों में बांट रही हैं.

दोनों महिलाएं लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों को लेकर जागरुक भी कर रही हैं. कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग के घर-घर सर्वे अभियान से लेकर समाज सेवा के लिए नि:शुल्क मास्क बनाकर कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं.

गर्भवती महिला से लेकर बच्चे के जन्म के साथ उसकी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी प्रकार के टीकाकरण की जिम्मेदारी निभाने वाली आशा सहयोगिनी समाज में हर मोर्चे पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में सामने आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details