उज्जैन। शेयर कारोबारी के दफ्तर पर पहुंचकर पुलिस और प्रेस का कार्ड बताकर अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी (fake crime branch police raided in ujjain) बताने वाले तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी के पास से वॉकी टॉकी, वायरलेस सेट सहित नकली आईडी कार्ड और कार पुलिस ने जब्त की. आरोपियों ने फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर शेयर कारोबारी के ऑफिस में पहुंचकर स्वयं को क्राइम ब्रांच भोपाल का अफसर बताया और रुपये ऐंठने का प्रयास किया.
स्पेशल-26 की तर्ज पर मारा छापा
उज्जैन के मक्सी रोड स्थित फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर शुक्रवार को इंजन ब्रोकर के नाम से एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले शेयर कारोबारी के ऑफिस में पहुंचकर स्वयं को क्राइम ब्रांच भोपाल का अफसर (police raid in ujjain) बताकर रुपए ऐंठने का प्रयास किया गया था. फिल्म स्टाइल में ऑफिस में दाखिल हुए आरोपियों ने करीब 35 कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर सभी को एक लाइन में खड़ा करवा दिया. कंपनी के मालिक अजय सिंह पंवार को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना माधव नगर थाने में कर दी. अभी नकली कार्रवाई चल ही रही थी कि असली पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने पर पूरा मामला खुल गया.