उज्जैन। नए कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद है, किसानों के विरोध का अब फिल्म कलाकार भी समर्थन कर रहे हैं, उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, फिल्म कलाकार राजपाल यादव ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है.
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन करने हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ नेता और अभिनेता पहुंचते हैं. ऐसे ही बड़े पर्दों पर अपनी कलाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले कलाकार राजपाल यादव भी महाकाल पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने पिछले 13 दिनों से लगातार चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया.
दर्शन करने आए अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि, 'महाकाल से प्रार्थना कर रहा हूं कि, जल्द देश-दुनिया को कोरोना से मुक्त करें. सबका व्यवहार, आचरण और संस्कार सामजिक रूप में चलते रहे.' अपने अभिनय को लेकर उन्होंने कहा कि, 'हम गंधर्व लोग है, अभिनय करते है. हमें पता है कि, अभिनय हवा में होता है और हवा में चीजों को कल्पना करके कागज में उतारा जाता है. फिर उसे महसूस करके आपके सामने लगाया जाता है, जो चलचित्र कहलाता है. जो भी चित्र चलचित्र में बदलता है और उसको कोई इस दुनिया में निर्धारित करता है, विचार पैदा करता है, तो वो सिर्फ ब्रम्हांड में महाकाल हैं'