उज्जैन।शहर में माधव नगर अस्पताल के बाहर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भाप लेने की व्यवस्था बनाई गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण इस अस्पताल के बाहर मरीजों के परिजनों की हमेशा भीड़ देखी जाती है. मरीजों के परिजन ज्यादातर अस्पताल के बाहर ही सो जाते हैं. जिसके कारण उनके संक्रमित होने का खतरा बना रहता है
माधव नगर अस्पताल के बाहर मरीजों के परिजनों को कोरोना संक्रमण से दूर रखने के लिए सेवा भारती के आग्रह पर सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद ने आम लोगों के लिए मुफ्त में भाप लेने की व्यवस्था बनाई है. जिसके बाद इस जगह पर एक साथ 8 लोग भाप ले सकेंगे.
छतरपुर की बेरहम पुलिस! कर्फ्यू में हार्ट पेशेंट को पीटा, हाथ जोड़ता रहा बेचारा
- 2 प्रेशर कुकर लगाए गए भाप के लिए
सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद ने यहां दो कुकर में नीम और अजवाइन का तेल डालकर उसे गैस पर रखा है. कुकर से एक नली को जोड़ दिया गया और 8 अलग-अलग जगहों पर भाप का निकास दिया गया है. जिसके माध्यम से लोग खड़े होकर इस भाप को दिन भर ले सकते हैं. सेवा भारती का मत है कि इस भाप को लेने से फेफड़े मजबूत होंगे.
उज्जैन के बड़े कोविड अस्पतालों में शुमार माधव नगर अस्पताल के बाहर इसके अलावा भी कई सामाजिक संगठन के लोग मरीजों के परिजनों की मदद के लिए आगे आए हैं. यह लोग दिन भर अस्पताल के बाहर भूखे प्यासे बैठे लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं दे रहे हैं. वहीं, यहां सिख समाज ने कुछ दिनों पहले 150 लोगों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था की थी.