उज्जैन।Oh My God-2 फिल्म की शूटिंग में फिल्म स्टार अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी (Akshay Kumar and Pankaj Tripathi) के कुछ शॉट श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर (Shri Mahakaleshwar Temple Complex) में फिल्माए गए. इस दौरान शूटिंग के लिए सेट पर कुछ श्रद्धालुओं के रूप में आर्टिस्ट की जरूरत थी, तो फिल्म यूनिट और महाकाल मंदिर के जिम्मेदारों ने अपने मंदिर के कर्मचारियों को ही जूनियर एक्टर बनाकर श्रद्धालु के रूप में खड़ा करा दिया. जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार की सुरक्षा का कारण पंडे-पुजारी मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाए. पुजारियों ने बताया कि बाबा महाकाल की आरती और भोग में भी देरी हुई.
अक्षय की सुरक्षा के कारण देरी से हुई आरती
शनिवार को ओह माय गॉड-2 की शूटिंग के लिए फिल्म में लीड एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी महाकाल मंदिर में पहुंचे थे. सतीगेट, टावर, गोपाल मंदिर के साथ-साथ रामघाट पर भी फिल्म के कुछ शॉट शूट किए गए. अक्षय कुमार की सुरक्षा के कारण कई बार मंदिर में विवाद की स्थिति बनी.
सुबह चार और पांच नंबर गेट को बंद कर दिया गया. पंडे-पुजारी मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाए. पुजारियों ने बताया कि दोपहर 11 बजे होने वाली आरती और भोग में भी देरी हो गई. फिल्म यूनिट को सुरक्षा के लिए मंदिर समिति, जिला प्रशासन और पुलिस ने कई बड़े और छोटे अधिकारियों को मंदिर में तैनात किया.
मंदिर के कर्मचारी शूटिंग में हुए शामिल
मंदिर के कर्मचारी कर्मचारी मोहित, पूजा ठाकुर, अभिषेक उपाध्याय, निरंजन जूनवाल, शुभम गोड़, आशीष शर्मा, विनीता, मोनिका, विपिन एरेन फिल्म शूटिंग में एक्टिंग करने में व्यस्त थे. इसमें से कई कर्मचारी जो की स्थापना में पदस्थ है वे सभी शूटिंग के लिए अपने-अपने परिवार को लेकर सुबह 6 बजे ही मंदिर पहुंच चुके थे. कर्मचारियों को शूटिंग में शामिल करने के बाद मंदिर की व्यवस्था खराब हो गई.
बाबा महाकाल के दर पर 'खिलाड़ी कुमार', OMG-2 की शूटिंग कर रहे है अक्षय
अक्षय के ट्वीट में दिखाई दे रहे मंदिर के कर्मचारी