उज्जैन। कुम्भ मेले की जमीन पर अवैध (Illegal Construction on Land of Kumbh Mela) रुप से कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन की कार्रवाई (Administration Action) इन दिनों तेज हो गई है. दरअसल कुम्भ मेले की जमीन पर कई कालोनाईजर अवैध रूप से कॉलोनी बना रहे है. जबकि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के स्थायी निर्माण की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद भी लगातर मंगलनाथ रोड पर अवैध कालोनी बन रही है.
मध्यप्रदेश में माफियाओं के खिलाफ (Campaign Against Mafia in Madhya Pradesh) चल रहे अभियान के तहत बुधवार को प्रशासन ने जिले में तीन कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें सबसे बड़ी कार्रवाई खिलचीपुर निवासी कालोनाईजर गोवर्धन पटेल के दो मंजिला भव्य मकान पर हुई. यहां भारी पुलिस बल के साथ पहुंची नगर निगम की टीम ने जेसीबी से घर के अवैध निर्माण को ढहा दिया.
नगर निगम सहायक आयुक्त सुबोध जैन ने बताया की सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वाले गोवर्धन पटेल के घर पर कार्रवाई की गई है. साथ ही इसके भाई को भी नोटिस दे दिया है. यदि वह भी निर्माण से जुड़े दस्तावेज पेश नहीं करता है, तो गुरुवार को गोवर्धन पटेल के भाई के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
तीन जगह प्रशासन ने ढहाया अवैध निर्माण
जिला प्रशासन ने बुधवार को तीन स्थानों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. सबसे पहले मोहन नगर स्थित रफीक के अवैध निर्माण को ढहाया. इसके बाद प्रशासन ने बेगमबाग के कोट मोहल्ला क्षेत्र स्थित सिंहस्थ मेले की जमीन पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. यह अवैध निर्माण भी रफीक ने ही किया था. वहीं इसके बाद प्रशासन की टीम ने खिलचीपुर निवासी कालोनाईजर गोवर्धन पटेल के दो मंजिला भव्य मकान को ढहाया.