उज्जैन। उज्जैन से करीब 45 किमी दूर नागदा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नागदा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब स्टेशन पर भोपाल जयपुर ट्रेन के D2 कोच से उतरकर से प्लेटफार्म पर 12 से ज्यादा युवा देश विरोधी नारे लगने लगे. घटना की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई की. लेकिन बल नही होने के चलते करीब चार लोगों को पकड़ा. जो कि उज्जैन शाजापुर के बताए जा रहे हैं.
नागदा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शर्मनाक हरकत
उज्जैन से नागदा के मध्य ट्रेन नंबर 09712 भोपाल - जयपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए. सूचना मिलते ही रात 9:30 बजे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नागदा स्टेशन पर पुलिस बल कम होने से सिर्फ चार ही युवक पकड़ा. स्टेशन पर हिंदू जागरण के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पकड़ाए युवक उज्जैन और शाजापुर
घटना की जानकारी मिलते ही नागदा थाने सहित आरपीएफ का अमला भी जीआरपी की मदद के लिए पहुंचा, लेकिन जब तक ट्रेन जा चुकी थी. वहीं जीआरपी ने तब तक चार लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ शरू की तो पता चला पकड़ाए युवक उज्जैन और शाजापुर के हैं. ये सभी अजमेर जा रहे हैं. इस पूरे मामले में नागदा आरपीएफ ने जीरो में मामला दर्ज कर उज्जैन आरपीएफ को भेज दिया है.