उज्जैन।आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने कानपुर में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया. इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. विकास की मौत की अधिकारिक पुष्टि हो गई है. पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर से पहले उस गाड़ी का एक्सीडेंट भी हुआ था, जिसमें विकास को लाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि, विकास गाड़ी पलटने के बाद पुलिसवालों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था, उसे सरेंडर करने का मौका दिया गया, लेकिन विकास दुबे ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई है.
महाकाल मंदिर में आराम से घूम रहा था विकास