उज्जैन।जिले के थाना देवास गेट क्षेत्र में एक निजी होटल से देह व्यापार संचालन का मामला सामने आया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर का एक युवक और उसके साथी कई दिनों से होटल में सेक्स रैकेट चला रहे थे. जानकारी के बाद जब पुलिस ने दबिश दी तो मौके से 2 युवती, 2 पुरुष और एक कम उम्र का बच्चा मिला. जिनको पुलिस सीधे कोतवाली थाने लेकर पहुंची.
फिलहाल मामले में सभी से पूछताछ की जा रही है. एएसपी अमरेंद्र सिंह ने सभी के संदिग्ध हालत में मिलने की पुष्टि भी की है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के बाहर से आकर अनैतिक व्यापार को अंजाम देने की सूचना काफी समय से मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पीछे एक टीम लगाई थी. दोबारा सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.