उज्जैन।जिले के महिदपुर में कल रात फिर एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. जिसके बाद रात से ही गहमागहमी शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार आसिफ अली गली निवासी गर्भवती महिला परसों उज्जैन इलाज कराने के लिये पहुंची थी. वहां जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई. कल रात में ही सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया. रात में ही पूरे क्षेत्र का दौरा कर एरिया का मुआयना किया और दिलदारपुरा से लगी गली और दर्जीबाखल मोहल्ला कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया. जिसके बाद बैरिकेट्स लगाने की व्यवस्था शुरु कर दी गई.
महिदपुर में कोरोना का एक और मरीज मिला, इलाके को किया गया कंटेनमेंट एरिया घोषित - दर्जीबाखल मोहल्ला कंटेनमेंट क्षेत्र
उज्जैन में महिदपुर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली. जिसके बाद प्रशासन का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा और उस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया.
एसडीएम गौरव बेनल, तहसीलदार आर के गुहा, थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान, सीएमओ दीपक माहौर, सहित पूरा प्रशासनिक अमला रात में ही उक्त क्षेत्र में सक्रिय हो गया. डॉ मनीष उथरा ने बताया कि उक्त गर्भवती महिला को डॉ मेडम रामपुरे द्वारा जांच के लिये उज्जैन रेफर किया गया था. जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
इससे पहले नगर में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं. जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. वहीं दो का उज्जैन में इलाज चल रहा है. नगर में आमचर्चा है कि नगर से जो व्यक्ति उज्जैन इलाज कराने गया वहीं व्यक्ति पॉजिटिव निकला. पहले 75 साल के बुजुर्ग की उज्जैन में इलाज के दौरान मौत हुई थी. वह भी जांच के दौरान पॉजिटिव निकला था. उसके बाद घाटी मोहल्ला निवासी व्यक्ति की आर डी गार्डी अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. उसकी भी जांच होने पर पॉजिटिव पाया गया था और अब फिर उक्त महिला उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव हुई है.
TAGGED:
corona positive patient