उज्जैन। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत चयनित 187 परिवारों को पात्रता पर्ची वितरण हेतु अन्न का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य, अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासक कैलाशचंद ठाकुर की अध्यक्षता में नगर पालिका परिसर में आयोजित किया गया.
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत महिदपुर में अन्न उत्सव का आयोजन, 187 परिवारों को मिली पात्रता पर्ची - Anna Utsav organized in Mahidpur
महिदपुर में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत चयनित 187 परिवारों को पात्रता पर्ची वितरण हेतु अन्न का आयोजन किया गया. पढ़िए पूरी खबर...
![मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत महिदपुर में अन्न उत्सव का आयोजन, 187 परिवारों को मिली पात्रता पर्ची Guests delivering items during the event](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:49:14:1600255154-mp-ujn-mehidpur-01-aanpurna-10154-16092020155259-1609f-1600251779-735.jpg)
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसके बाद अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप 10 परिवारों को अनाज पैकेट का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन चंद्रसिंह केलवा ने किया, आभार सहायक खाद्य अधिकारी सुनील वर्मा ने व्यक्त किया.
योजना में प्रत्येक परिवार को 1 रुपये किलो की दर से प्रति सदस्य 4 किलो गेहूं, एक किलो चावल, एक किलो नमक की पात्रता है. साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में सितम्बर माह तक प्रति सदस्य 4 किलो गेहूं, एक किलो चावल, एक किलो दाल या चना का प्रावधान है.