उज्जैन। देशभर में अच्छी बारिश के लिए मंगलनाथ स्थित अंगारेश्वर महादेव मंदिर में मंत्र उच्चारण के साथ पूजा पाठ किया गया. पंडितों ने अंगारेश्वर महादेव का पंचामृत अभिषेक कर पुष्प अर्चना पूजा की साथ ही प्रार्थना की कि जहां-जहां जल संकट गहराया है वहां पर जल्द ही अच्छी बारिश हो ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.
अच्छी बारिश के लिए अंगारेश्वर महादेव का पूजन ⦁ देश और प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते भू-जल स्तर कम होता जा रहा है जिससे कई जगह जल संकट गहराया हुआ है. लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
⦁ उज्जैन में भी लगातार भू-जल स्तर गिरा है जिसके कारण शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में जल संकट गहराने लगा है. अब नगर निगम से घरों में आने वाला पानी भी एक दिन छोड़कर आ रहा है.
⦁ प्रसिद्ध अंगारेश्वर महादेव पर ब्राह्मणों ने देश में अच्छी बारिश के लिए मंत्र-जाप के साथ पंचामृत अभिषेक पूजन किया.
⦁ अंगारेश्वर महादेव मंदिर की मान्यता है कि मंगलवार के दिन भगवान से जो भी कामना की जाती है उसे भगवान जरूर पूरी करते हैं. इसीलिए पंडितों ने अंगारेश्वर महादेव से कामना की है कि देश में अच्छी बारिश हो जिससे मानव, वनस्पति और पशु-पक्षी सभी का कल्याण हो.