मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने की सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच की मांग, मुंबई पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि, मुंबई पुलिस मामले में लापरवाही करते हुए पर्दा डालने का प्रयास कर रही है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है.

Anil Ferozia demanded CBI investigation
'सुशांत सिंह राजपूत मामले की होनी चाहिए CBI जांच'

By

Published : Jul 31, 2020, 7:36 PM IST

उज्जैन। बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर पर्दा डालने का आरोप भी लगाया है. सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनिल फिरोजिया पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी ट्वीट भी कर चुके हैं.

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया का कहना है कि, लोगों के सामने वास्तविकता लाने के लिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी ही चाहिए, सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक उनकी मृत्यु से बहुत दुखी हैं और अभी तक मामले के न सुलझने से असन्तुष्ट हैं, जबकि मुंबई पुलिस सच्चाई पर पर्दा डाल रही है. उन्होंने कहा कि, आगे किसी भी युवा के साथ ऐसा न हो, इसके लिए सीबीआई जांच होनी बेहद जरूरी है.

'सुशांत सिंह राजपूत मामले की होनी चाहिए CBI जांच'

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया का कहना है कि अभिनेता सुशांत सिंह के साथ महाराष्ट्र सरकार को न्याय करना चाहिए और जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. फिरोजिया ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक उभरते हुए कलाकार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details