उज्जैन।जिले के माधवनगर थाने में मंगलवार को एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती के आरोप के बाद पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली है. युवती ने पुलिस शिकायत में कहा कि उसकी आरोपी युवक से सगाई हुई थी और वह सगाई कुछ कारणों से टूट गई थी. जिसके कारण युवक नाराज हो गया और उसने सगाई टूटने का बदला लेने की ठान ली.
- छात्रा के साथ आरोपी ने की मारपीट
पुलिस शिकायत में युवती ने बताया कि सगाई टूटने के बाद आरोपी उसे धमकाकर जबरन एक होटल में ले गया और उसके वहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने युवती से मारपीट भी की. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले पर केस दर्ज कर लिया है.