उज्जैन। तराना में ट्रैक्टर फाइनेंस कराने के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले एक साल से फरार था, जिसपर पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था, और जब किस्त देने की बारी आई तो वह किस्त नहीं दे रहा था, जिसके बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ट्रैक्टर की जब्ती करने पहुंचे, जहां आरोपी ने कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट की.
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Tractor finance
उज्जैन में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी पिछले एक साल से फरार था.
इंदौर में मारपीट करने वाला गिरफ्तार
बता दें कि एक साल पहले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वहीं दूसरा आरोपी एक साल से फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. वहीं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.