उज्जैन। भारत सरकार ने 20 नवंबर को आयुर्वेद में MS करने वालों को सर्जरी की पात्रता देने के बाद एलोपैथी डॉक्टर इसका विरोध कर रहे हैं. जिसका NIMA प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हिमांशु दत्त पांडे ने विरोध करते हुए कहा कि सरकार ने हमें यह पात्रता सरकार ने दिया है, और अब सरकार के समर्थन में 11 दिसंबर को इस विरोध के कारण काम बंद रखेंगे.
सरकार ने दी आयुर्वेद में MS करने वालो को सर्जरी की दी पात्रता
NIMA प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हिमांशु दत्त पांडे मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि में भारत सरकार ने 20 नवंबर को आयुर्वेद में MS करने वालों को सर्जरी की पात्रता प्रदान करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें 58 तरह की सर्जरी करने की पात्रता दी गई थी. सुश्रुत आयुर्वेद में सर्जरी की परंपरा काफी पुरानी है.
11 दिसंबर को करेंगे एलोपैथी चिकित्सकों का विरोध
.NIMA के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हिमांशु दत्त ने इस विरोध को गलत बताया है, उन्होंने कहा कि हम सरकार का समर्थन करते हुए 11 तारीख को काम बंद रख कर एलोपैथी चिकित्सकों का पुरजोर विरोध करेंगे.