उज्जैन। जिले के नागदा में ठाकुर गोविन्द सिंह चौहान और ठाकुर रामसिंह चौहान की माता स्व फूलमती चौहान का निधन 3 अगस्त को हो गया था, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरुसिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री हेमलता तोमर और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द सिंह चौहान ने जाकर सभी से चर्चा कर उन्हें मृत्यु भोज नही करने की समझाइश दी.
कुप्रथाओं पर रोक की पहल : कोरोना काल में मृत्यु भोज न कराने पर परिवार सम्मानित - Nagda News
उज्जैन जिले के नागदा में ठाकुर परिवार ने घर में मृत्यु हो जाने के बाद मृत्युभोज न करने का निर्णय लेकर समाज के सामने उदाहरण पेश किया. इसके बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने परिवार के लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
Ujjain News
स्व फूलमती चौहान के परिजनों ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के निवेदन पर कार्यक्रम में मृत्यु भोज न करने का निर्णय लिया. इस निर्णय पर बेटे-बेटियों सहित पूरे परिवार ने सहमति जताई. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीगण ने पगड़ी कार्यक्रम में पहुंचकर मृत्यु भोज न करने हेतु समाजन के समक्ष प्रशस्ति पत्र भेट किया. इस दौरान वरिष्ठ भेरुसिंह चौहान, हेमलता तोमर, शैलेन्द्रसिंह चौहान तथा धर्मेंद्र सिंह डोडिया उपस्थित थे.