उज्जैन।कलेक्टर आशीष सिंह ने जिलेवासियों को आगाह किया है कि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार निसर्ग तूफान का असर उज्जैन जिले में भी दिखना संभावित है. यहां पर आगामी 24 घंटे में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं. तेज हवाओं के चलने से पेड़ उखड़ने, कच्चे खपरैल मकानों को नुकसान पहुंचने, केले की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है. सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है, साथ ही सावधानी बरतने को भी कहा गया है.
महाराष्ट्र के तट से टकराया निसर्ग तूफान, मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी - alert in ujjain and indore
निसर्ग तूफान के महाराष्ट्र तट से टकराने के बाद इसका असर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश पर भी पड़ सकता है, जहां तेज हवाएं चलने और तेज बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार, पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षा कर्मियों को चेतावनी जारी करते हुए तैयार रहने को कहा है, ताकि आपात स्थिति में तुरंत आम जनता को राहत पहुंचाई जा सके. उज्जैन मौसम विभाग का मानना है कि अरब सागर में उठा निसर्ग तूफान मुंबई के तट से टकरा गया है, काफी तेज हवाएं चल रही हैं. तेज हवाएं महाराष्ट्र को पार करते हुए पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में पहुंचेंगी, जहां इसका असर देखने को मिलेगा. हालांकि, इसका असर यहां पहुंचते-पहुंचते कमजोर हो जाएगा.
निसर्ग तूफान के चलते तेज हवाएं चलने और तेज बारिश की ज्यादा संभावना है, ऐसे में जो कमजोर पेड़ हों, उसके नीचे खड़े न हों और खुले में जो सामान रखा हुआ हो, उसे हटा लें, ताकि वो खराब न हो.