उज्जैन। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल आज उज्जैन पहुंचे. अपने कार्यक्रम के अलावा पटेल नागझिरी स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने देश भर से ट्रेनिंग लेने आई महिला होमगार्ड सैनिकों की ट्रेनिंग सेंटर का जायजा लिया और होमगार्ड सैनिकों को सेवाभावी बताया. वहीं प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, कमलनाथ और जीतू पटवारी दोनों सठिया गए हैं.
कमल पटेल ने कहा कि, कमलनाथ ने 15 महीने में क्या किया. वे छिंदवाड़ा के कुएं के मेंढक हैं. उन्होंने जो भी किया, सब छिंदवाड़ा के लिए किया. बैंड बजाने का कॉलेज और ढोर चराने की ट्रेनिंग के लिए सेंटर छिंदवाड़ा में खोला गया. सत्ता जाने के बाद सभी कांग्रेसी बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में उन्हें अब छिंदवाड़ा जाकर बैंड बजाने और ढोर चराने की ट्रेनिंग लेनी चाहिए.