मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री कमल पटेल ने जीतू पटवारी और कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा- सत्ता जाने के बाद सठिया गए - जीतू पटवारी और कमलनाथ दोनों सठिया गए

कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि, सरकार गिरने से जीतू पटवारी और कमलनाथ दोनों सठिया गए हैं. वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मेंढक कह दिया.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Oct 7, 2020, 2:50 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 3:01 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल आज उज्जैन पहुंचे. अपने कार्यक्रम के अलावा पटेल नागझिरी स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने देश भर से ट्रेनिंग लेने आई महिला होमगार्ड सैनिकों की ट्रेनिंग सेंटर का जायजा लिया और होमगार्ड सैनिकों को सेवाभावी बताया. वहीं प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, कमलनाथ और जीतू पटवारी दोनों सठिया गए हैं.

कृषि मंत्री कमल पटेल

कमल पटेल ने कहा कि, कमलनाथ ने 15 महीने में क्या किया. वे छिंदवाड़ा के कुएं के मेंढक हैं. उन्होंने जो भी किया, सब छिंदवाड़ा के लिए किया. बैंड बजाने का कॉलेज और ढोर चराने की ट्रेनिंग के लिए सेंटर छिंदवाड़ा में खोला गया. सत्ता जाने के बाद सभी कांग्रेसी बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में उन्हें अब छिंदवाड़ा जाकर बैंड बजाने और ढोर चराने की ट्रेनिंग लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज, कांग्रेस ने लगाया बदले की राजनीति का आरोप

कमल पटेल ने होमगार्ड सैनिकों के बचाव दल और आपदा प्रबंधन में काम आने वाले उपकरण को देखा और समझा. इस मौके पर होमगार्ड SP सविता सुहाने ने मंत्री कमल पटेल को आपदा प्रबधंन की जानकारी दी और प्रदेश में आपदा से निपटने के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग को लेकर भी विस्तार से समझाया.

Last Updated : Oct 7, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details