उज्जैन। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है, जिसके तहत कृषक, पशुपालकों को और मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड देने के लिए एक कार्यक्रम उज्जैन में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के 63 हजार किसान जिनके पास KCC नहीं है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा और शून्य ब्याज दर पर लोन की सुविधा किसानों को मिलेगी. इस कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि 15 महीनों की सरकार में कमलनाथ प्रदेश की महिलाओं, किसानों और युवाओं को धोखा दिया है. जैसे 22 विधायक और ज्योतिरादित्या सिंधिया ने धक्का दिया है. वैसे ही उपचुनाव में जनता कमलनाथ को धक्का देगी. मंत्री पटेल का कहना है कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ कहते थे, सरकार के पास पैसे नहीं, लेकिन आईफा आवर्ड के लिए 700-800 करोड़ कहां से आ गए थे. कमल पटेल का कहना है कि हीरोइन के साथ फोटो खिचवाने का समय था, लेकिन कमलनाथ को किसानों के घर जाने का समय नहीं था. इसके साथ ही उन्होनें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का भी आरोप लगाया है.