उज्जैन।पश्चिम बंगाल के24 परगना जिले में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए पथराव से बीजेपी में आक्रोश है. जिस वजह से जगह जगह ममता बनर्जी का पुतला दहन किया जा रहा है. उज्जैन के टावर चौक पर भी सांसाद अनिल फिरोजिया ने सभी कार्यकर्ताओं संग ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. पश्चिम बंगाल में ममता के भतीजे सांसद पर योजना बद्ध तरीके से हत्या करने के गंभीर आरोप लागए. सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जमीन खसक चुकी है, जनाधार खत्म हो चुका है, और चुनाव आ रहे हैं, इसलिए ममता और उनके कार्यकर्ता बौखला चुके हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का राष्ट्रीय दौरा चल रहा है. जब राष्ट्रीय अध्यक्ष पश्चिम बंगाल में 24 परगना पहुंचे, तो ममता के भतीजे सांसद ने योजना बद्ध तरीके से हमला करवाया. जिसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महामंत्री बाल-बाल बच गए. पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पूर्णतः खत्म हो गई है. अराजकता का माहौल है. तीन दिन पहले ही महामहिम राज्यपाल ने एक्शन लेने पर मजबूर होने की बात कही थी.
बीजेपी सांसद ने ममता सरकार पर उठाए सवाल, कहा- पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन हो लागू - बीजेपी सांसद
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए पथराव के बाद बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने ममता बनर्जी के भतीजे पर पथराव का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद सहित ममता बनर्जी का पुतला दहन किया.
फूंका ममता बनर्जी का पुतला
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि तुरंत पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करें. जिससे वहां का लोकतंत्र जीवित रहे. जनता सुरक्षित महसूस कर सके, और लोकतंत्र बहाल हो, आज हमने प्रतीकात्मक रूप से ममता बनर्जी का पुतला जला कर राष्ट्रपति से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.