उज्जैन।महाकाल की नगरी उज्जैन में बदमाश किस कदर बेखौफ हैं इसकी बानगी उस समय सामने आई जब एक हिस्ट्रीशीटर मुकेश भदाले ने श्रमजीवी संघ के वरिष्ठ पत्रकार के परिवार पर हमला कर दिया. आरोपी के हमले में पत्रकार कैलाश सिसोदिया की उंगली कट गई और बेटा और बहू को गंभीर चोट आयी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.
उज्जैन के प्रकाश नगर में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब पत्रकार कैलाश सिसोदिया पर उनके पास में ही रहने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गुंडा मुकेश भदाले ने हमला कर दिया. हमले में कैलाश सिसोदिया की उंगली तलवार से काट दी गई और बेटा-बहू पर भी जानलेवा हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.