उज्जैन। महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने दावा किया है यहां की एक मस्जिद में गणेश जी, हाथी और घोड़े हैं. उज्जैन आवह्वान के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद और अखंड हिंदू सेना के अध्यक्ष ने दावा किया कि वर्ष 2007 में मस्जिद के अंदर जाकर देखा था तो पाया कि यहां भगवान गणेश की मूर्तियां, हाथी- घोड़े व पत्थरों पर विशाल पहरेदार सैनिकों की मूर्तियां अंदर हैं. संत ने इस मामले में कोर्ट जाने की बात कही है.
मस्जिद से जुड़े डॉक्यूमेंट लाने की मांग :महामंडलेश्वर ने ग्वालियर से मस्जिद से जुड़े डॉक्यूमेंट मंगवाने की बात कहते हुए हिंदुओं की संपत्ति हिन्दू को देने की गुहार प्रशासन से लगाई है. ज्ञानवापी मस्जिद विवाद सामने आने के बाद महामंडलेश्वर ने ये मांग उठाई है. उज्जैन क्षिप्रा नदी के तट पर है. राजाभोज की राजधानी रही है.