उज्जैन। कई दिनों से बारिश के लिए इंतजार कर रहे शहर वासियों के लिए और गर्मी से राहत मिली है. शहर में लगातार तीन घंटे हुई बारिश से पूरा शहर तर हो गया. मानसून आए एक महीना हो गया है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद बारिश होने से अब लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
दिनभर तपती गर्मी के बाद बारिश से मौसम हुआ सुहाना, मिली राहत - ujjain news update
उज्जैन कई दिनों से बारिश के लिए इंतजार कर रहे शहर वासियों को बारिश होने के बाद गर्मी से राहत मिली है.
मानसून भले ही 1 महीने पहले आ गया हो लेकिन आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश और उज्जैन में कई दिनों से गर्मी के कारण शहर की जनता का हाल बुरा था. लेकिन आज जब बारिश शुरू हुई तो शहर की जनता को गर्मी से तो राहत मिली साथ ही सड़कों पर पानी भरने से मुसीबत का भी सामना करना पड़ा है. किसानों की माने तो यदि बारिश अच्छी नहीं होती है तो आने वाले समय में फसलें नष्ट हो जाएंगी.
मध्यप्रदेश में मानसून रुक-रुक कर दस्तक दे रहा है, जिसके कारण मध्यप्रदेश के कई किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए इंद्र देवता से प्रार्थना कर रहे हैं कि अच्छी बारिश हो जिससे फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंच सके.