उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह होने वाली भस्म आरती में मंदिर के प्रशासक ने औचक निरीक्षण किया. वहीं श्रद्धालुओं से अनुमति के संंबंध में जानकारी भी ली. भस्म आरती में कुछ भक्त 1000 रुपए देकर दूसरे की पर्मिशन पर भी आए थे. इस पर मंदिर प्रशासक ने जिम्मेदार कर्मचारी को हिदायत देकर छोड़ दिया. दरअसल दीपावली पर्व के बाद गुजरात सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या मंदिर में बढ़ गई है. इसलिए मंदिर के कर्मचारी मंदिर की परमिशन के लिए कालाबाजारी कर रहे है.
1000 हजार रुपए में बेची परमिशन
महाकालेश्वर मंदिर में दीपावली की छुट्टी के करण अचानक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है. जिसमें अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है. भारी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए रविवार को मंदिर प्रशासन ने निर्धारित टिकट वाले गेट पर रात 3 बजे से सुबह 6 बजे तक औचक चैकिंग की. इस दौरान भस्म आरती में आने वाले प्रोटोकॉल और सामान्य दर्शनार्थियों की परमिशन को चेक किया गया.
मंदिर प्रशासन फिलहाल करीब 800 दर्शनार्थियों को भस्म आरती के लिए अनुमति जारी कर रहा है. वहीं मंदिर प्रशासक ने सोमवार सुबह सभी की अनुमति चेक की. मंदिर से जुड़े सूत्र बताते है की सरकारी विभाग के कर्मचारी को एक-एक हजार रुपए में परमिशन बेचने के आरोप में पकड़ा गया.
महाकाल मंदिर प्रांगण में चलेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, 500 करोड़ की लागत से हो रहा कायाकल्प
परमिशन बेचने के आरोप पर हुई थी FIR