उज्जैन। तहसील बड़नगर और घटिया ग्राम में बड़ी मात्रा में होने वाले रेत खनन के मामले में जिला प्रशासन के राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने मिली है. सोमवार 21 दिसम्बर देर रात एसडीआरएफ टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दबिश देने पहुंची टीम की खनन माफियाओं से हाथापाई हुई थी. जिसके बाद माफिया एक नाव को पानी में डुबाकर व एक को किनारे पर ही छोड़ भाग गए थे.
उज्जैन: देर रात जिला प्रशासन की अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई - उज्जैन जिला प्रशासन
उज्जैन में देर रात जिला प्रशासन ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की है. प्रशासन ने मौके पर मिली नाव को क्षतिग्रस्त किया है.
अवैध रेत खनन
उज्जैन राजस्व विभाग की टीम ने नदी से 20 टन वजनी एक नाव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. पहले से बाहर रखी हुई एक 20 टन वजनी नाव को जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त कर दिया. नावों की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. बता दें मौके पर रखी नई तकनीक की मशीन व मोटर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बड़े स्तर पर काफी समय से यह खेल चल रहा था.जब भी कोई दल पहुंचता है तो ऐसे ही नाव को डुबाकर अपराधी भाग खड़े होते हैं.