उज्जैन। जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के तीन आरोपियों को आगामी 1 वर्ष के लिए जिलाबदर किए जाने का आदेश जारी किया है और दो आरोपियों को आगामी 6 महीने तक लगातार हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं. बता दें कि झारड़ा थाना क्षेत्र के कमलेश, नरवर थाना क्षेत्र के चिंतामन और महाकाल थाना क्षेत्र के पवन को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है. वहीं खारा कुआं थाना क्षेत्र के इमरान और टेडी को छह माह तक हाजरी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं.
- कलेक्टर ने दिए जिला बदर के आदेश
उक्त सभी जिलाबदर आरोपियों को जिले से 24 घंटे के अंदर बाहर चले जाने और जिले से लगे हुए राजस्व जिले की सीमाओं में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि आरोपी का कोई प्रकरण न्यायालय में चल रहा है, तो वह पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित हो सकेगा, लेकिन इससे पहले संबंधित थाना क्षेत्र को लिखित में सूचना देनी होगी.