मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

30 साल बाद अतिक्रमण मुक्त हुई सरकारी जमीन - उज्जैन पुलिस

उज्जैन में प्रशासन अवैध रुप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर चुके लोगों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी के चलते कवेलू कारखाने की जमीन पर 13 परिवार 30 सालों से कब्जा कर व्यवसाय कर रहे थे और 1 परिवार रह रहा था. पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर निगम ने इस कारखाने को ध्वस्त कर दिया. वहीं परिवार को कुछ दिन की मोहलत दी है.

ujjain news, ujjain dm, उज्जैन पुलिस,उज्जैन प्रशासन
प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Feb 23, 2021, 10:44 PM IST

उज्जैन। जिला प्रशासन लगातार अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को हटा रहा है. उज्जैन पुलिस के सहयोग से नगर निगम ने करोड़ों कीमत की एक हेक्टर से ज्यादा जमीन को खाली करवाने पहुंचे. बड़े कवेलू कारखाने की जमीन को मुक्त करवाने के लिए कई दिनों से खाली कराने की कवायद चल रही थी. पुलिस बल मिलने के बाद नगर निगम ने जमीन को खाली करवाया.

प्रशासन की कार्रवाई
कई वर्षों से था अवैध कब्जा

नगर निगम की मानें तो कवेलू कारखाने की जमीन एक हेक्टर से भी ज्यादा है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है, इस जमीन पर 14 परिवारों ने 30 सालों से कब्जा कर रखा था. जिसमें से 13 परिवार के लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपना व्यवसाय कर रहे थे. यहां बड़े-बड़े बाड़े भी बना लिए थे आज कार्रवाई में करीब 13 बाड़ों को तोड़ा गया है, जिसमें से एक बाड़े में परिवार रहता है, जिसको घर खाली कराने के लिए कुछ दिन की मोहलत दे दी गई है.

भू माफियाओं का कब्जा

करोड़ों की जमीन पर मूर्ति बनाने वाले पेंटर सहित अन्य लोग और खासकर भू माफियाओं ने भी बड़े भाग पर कब्जा कर लिया था. प्रशासन के नोटिस देने के बावजूद भी जमीन खाली नहीं की जा रही थी, लेकिन आज नगर निगम की टीम ने तीन जेसीबी, एक पोकलेन मशीन, दो बड़े डंपर और नगर निगम के 12 से अधिक अधिकारी सहित सीएसपी और दो थाने के टीआई सहित बड़ी मात्रा में पुलिस बल ने पूरी जमीन को खाली करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details