मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के उज्जैन दौरे के बाद कोरोना पॉजिटिव निकले बीजेपी युवा नेता, मामला दर्ज

उज्जैन बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रवि परमार पर प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें, बीजेपी नेता ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिए थे और फिर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के उज्जैन दौरे में शामिल हुए थे, जिसके बाद बीजेपी नेता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

Scindia visits Ujjain
सिंधिया का उज्जैन दौरा

By

Published : Aug 21, 2020, 5:00 PM IST

उज्जैन।हाल ही में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन दौरे पर थे. इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं समेत कैबिनेट मंत्री मोहन यादव और एसपी मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे. बीजेपी नेता रवि परमार भी इस दौरे में शामिल हुए, जिनकी कोरोना रिपोर्ट हाल ही में पॉजिटिव आई है. बीजेपी नेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के आदेश जारी किए हैं.

बीजेपी नेता पर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

उज्जैन के बीजेपी युवा नेता पर कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई की गई है. गाइडलाइन के तहत कोरोना टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट आने तक उस शख्स का होम आइसोलेशन में रहना जरूरी है. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इलाज के लिए शासन द्वारा मरीज को कोविड सेंटर भेजा जाता है, लेकिन इस बीच टेस्ट करवाने के बाद यदि कोई बाहर घूमता या भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाता हुआ पाया गया तो उस पर महामारी एक्ट 188 के तहत कार्रवाई के आदेश हैं. आपको बता दें कि युवा नेता ने शाही सवारी से दो दिन पहले अपना टेस्ट करवाया था, जिसके बाद वह सवारी में ज्योतिराज सिंधिया और कई मंत्रियों के उज्जैन आगमन पर स्वागत के लिए बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे. युवा मोर्चा के नेता को सांसद अनिल फिरोजिया, ज्योतिराज सिंधिया और कई नेताओं के बेहद करीब देखा गया था. हालांकि, मंत्री मोहन यादव और एसपी मनोज कुमार सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details