उज्जैन। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अबतक उज्जैन जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 48 पहुंच गया है. आज फिर 12 पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं, जिसमें मरीज बेगमपुरा, कुम्हार गली, बहादुरगंज, संत नगर, अवंतीपुरा, बड़नगर, महिदपुर, तराना, के रहने वाले है. वहीं स्वस्थ्य होकर आज 18 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे हैं. जिसमें एक चार वर्ष का बच्चा भी शामिल है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा बार-बार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन कई जगह लोग मनमर्जी कर रहे हैं, ऐसे ही एक उदाहरण उज्जैन शहर के बेगमपुरा देवासी क्षेत्र में आया है, यहां एक ही परिवार के 12 लोग पॉजिटिव निकले हैं. इन सभी को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.