उज्जैन।जिले में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. इसके लिए आज जनता के बीच माधव नगर अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज का मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान कलेक्टर और सीएमएचओ मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट करने के लिए देवास रोड पर शहर के बाहर कोरोन्टाइन सेंटर बनाया गया है. वहीं महिदपुर तराना और बड़नगर में भी संक्रमित लोगों की पहचान के लिए सेंटर बनाए गए हैं.
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल - आइसोलेशन वार्ड
उज्जैन जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए माधव नगर अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज का मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान कलेक्टर और सीएमएचओ मौजूद रहे.
अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में अब तक कोई भी पॉजिटिव केस दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन इससे बचाव के सारे प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए जिले के 13अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. वहीं आमु खेड़ी में कोरोन्टाइन सेंटर को स्थापित किया गया है. जहां 24 घंटो के लिए डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी में लोगो की मदद के लिए एक टोल फ्री नंबर 7724896549 जारी किया गया है.