मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डीमार्ट पर लगा 10 हजार का जुर्माना, कोरोना स्क्वाड टीम ने की कार्रवाई - Corona Squad Team

उज्जैन में डी मार्ट द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के मॉल को खोलने के कारण कोरोना स्क्वाड टीम द्वारा उक्त संस्था पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है .

 Administration imposed a fine of 10 thousand on D Mart
डी मार्ट पर प्रशासन ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

By

Published : Jun 14, 2020, 10:21 AM IST

उज्जैन।शहर के इंदौर रोड पर स्थित डी मार्ट द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के मॉल को खोलने के कारण कोरोना स्क्वाड टीम द्वारा उक्त संस्था के विरुद्ध 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. ये कार्रवाई कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर की गई है.

प्रशासन ने नहीं दी है मॉल खोलने की अनुमति

बता दें कि कलेक्टर द्वारा शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मॉल और मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. प्रशासन के इस निर्देश को दरकिनार करते हुए डी मार्ट प्रबंधन ने मॉल को खोल दिया था. दुकानदारों के अलावा ग्राहकों का आना-जाना भी मॉल के अंदर शुरू हो गया था. सूचना पाकर कोरोना स्क्वायड टीम द्वारा मौके पर जाकर संबंधित संस्था के विरुद्ध 10 हजार का जुर्माना किया गया. यह जानकारी एसडीएम विदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई.

संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन कर रहा हरसंभव प्रयास

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. जो भी जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन न करते हुए काम कर रहा है, उस पर इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details