मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुख्यात बदमाश रोहित के अवैध मकान को किया जमींदोज, 11 मामले हैं दर्ज - माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर प्रदेशभर में आपराधिक मामलों में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं, उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कार्रवाईयां की जा रही है. उज्जैन में 11 मामलो में आरोप रोहित के आलीशान मकान को आज जमीदोज कर दिया गया, मौके पर प्रशासन और पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहा.

administration-demolishes-rogue-rohit-junwal-house-in-ujjain
रोहित के अवैध मकान को किया जमींदोज

By

Published : Dec 16, 2020, 5:00 PM IST

उज्जैन: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर प्रदेश भर में गुंडा, माफिया, खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उज्जैन जिले में भी प्रशासन लगातार माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. आज बुधवार को थाना पवासा क्षेत्र में अपराधी कुख्यात बदमाश रोहित के मक्सी रोड एक कॉलोनी में आलीशान मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

अवैध मकान को किया जमींदोज
उज्जैन में लगातार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा गुंडे और के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें थाना पवासा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया. पवासा क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में बदमाश रोहित जूनवाल के आलीशान मकान को धराशायी कर दिया. रोहित पर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब, मारपीट करने और अवैध शराब बेचने के करीब 11 प्रकरण पंजीबद्ध आलीशान मकान पर नगर निगम की जेसीबी के साथ प्रशासनिक अधिकारी का अमला पहुंचा और अवैध बने मकान को ध्वस्त कर दिया. थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि पंवासा थान क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है जिसके खिलाफ छेड़खानी अवैध व जहरीली शराब बेचने हफ्ता वसूली इस प्रकार के कुल 11 मामले पंजीबद्ध हैं जिसके खिलाफ नगर निगम द्वारा मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details