मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिर्च में डस्ट मिलाने वाले केंद्र पर चला बुलडोजर, निगम के साथ जिला प्रशासन ने की कार्रवाई - administration cracked down chilli powder adulteration center

उज्जैन में महेश पोरवाल के पिसाई केंद्र पर हफ्ते भर पहले एडीएम व खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी थी. जहां मौके पर 800 किग्रा पिसी मिर्च में डस्ट की मिलावट पाई गई थी. वहीं 800 किलोग्राम पिसी मिर्च में डस्ट मिलावट करने वाले पिसाई केंद्र पर नगर निगम की जेसीबी चली

JCB runs on Dust adulteration center in Ujjain
निगम ने की कार्ऱवाई

By

Published : Nov 27, 2020, 8:28 PM IST

उज्जैन।800 किलोग्राम पिसी मिर्च में डस्ट (धूल) मिलावट करने वाले पिसाई केंद्र पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उसे जमीदोज कर दिया. जिला प्रशासन और निगम की संयुक्त टीम लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

मिर्च में डस्ट मिलाने वाले केंद्र पर चली JCB

थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध मां गढ़कालिका मंदिर के पीछे बने महेश पोरवाल के पिसाई केंद्र पर हफ्ते भर पहले एडीएम व खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी थी. जहां मौके पर 800 किलोग्राम पिसी मिर्च में डस्ट की मिलावट पाई गई थी. जिसके बाद महेश पोरवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए थे. साथ ही हफ्ते भर के अंदर ही महेश पोरवाल के अवैध पिसाई केंद्र को निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया.

उज्जैन में एक हफ्ते पहले छापा मारने पहुंचे एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा था कि गढ़कालिका मंदिर के पीछे पिसाई केंद्र है. जिसके प्रोपराइटर महेश पोरवाल हैं. जहां से 800 किलोग्राम पिसी व खड़ी मिर्ची जब्त की गई है, जिसमें ज्यादा मात्रा में डस्ट की मिलावट की गई है. उन्होंने कहा था कि इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बीते दिन उज्जैन के नागदा पहुंचे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी गुंडे, माफियाओं और पाखंडियो को तबाह करने की बात कही थी.

आयुष पिसाई फैक्ट्री जो कि अवैध रूप से संचालित की जा रही थी, जिस पर 21 नवंबर को फूड एडल्टरेशन विभाग द्वारा छापा मार कार्रवाई की गई और 5 सैम्पल लिये गए. जिसमें 4 सैम्पल राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में अमानक पाए गए. पूरा कारखाना लगभग 2000 स्क्वायर फीट में बना हुआ था. जो ग्राम भीतरी में पड़ता है और राम प्रसाद माली के नाम पर यह जमीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details