मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, अवैध निर्माण किया जमींदोज - उज्जैन न्यूज

भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के बाद उज्जैन में भी भू-माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. बुधवार को उज्जैन में भू-माफिया मुकेश भदाले के मकान को प्रशासन ने किया जमींदोज कर दिया.

administration-broke-house-of-land-mafia-mukesh-bhadle-in-ujjain
भू-माफिया मुकेश भदाले का अवैध मकान किया जमींदोज

By

Published : Dec 19, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:00 AM IST

उज्जैन। सीएम कमलनाथ के पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन को फ्री हैंड मिल गया है. ऐसे में इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में हुई कार्रवाई के बाद उज्जैन में भी पुलिस और प्रशासन का कड़ा रुख दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि, उज्जैन में एक भू-माफिया के 5 मंजिला मकान को बुधवार की देर रात निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया. इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही. वहीं कार्रवाई से पहले मकान में रह रहे लोगों को बहार कर सामान निकाला गया और फिर मकान को तोड़ने की कार्रवाई हुई. माफिया मुकेश भदाले पर मकान और दुकान पर कब्जे सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

भू-माफिया मुकेश भदाले का अवैध मकान किया जमींदोज

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार बदमाशों और माफियाओं का सफाया करने में जुटी हुई है. इसी के चलते मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फ्री हैंड दे दिया है. इसके साथ ही भू- माफिया के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है.


बता दें कि माफिया मुकेश भदाले पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें मकान-दुकान पर कब्जा करने के साथ ही हफ्ता वसूली और मारपीट भी शामिल है. गौरतलब है कि पुलिस और प्रशासन ने इसके पहले भी भदले का एक मकान तोड़ा था, लेकिन जेल से छूटते ही मुकेश भदले ने वापस मकान रिपेयर करा लिया था. पुलिस ने शहर के करीब 75 भूमाफियाओं को और संगठित अपराध करने वालों को चिन्हित किया है, जिन पर रोजाना कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 19, 2019, 10:00 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Ujjain News

ABOUT THE AUTHOR

...view details