उज्जैन। कनीपुरा रोड स्थित मां वैष्णो वेफर्स और नमकीन के फर्म पर जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा. बताया जा रहा है कि बिना डायवर्सन के रहवासी क्षेत्र में कारोबार चलाया जा रहा था.
वेफर्स और नमकीन फैक्ट्री पर प्रशासन और खाद्य विभाग का छापा, लिए गए सैंपल - आलू का भंडारण
उज्जैन में मां वैष्णो वेफर्स और नमकीन नाम के फर्म पर जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा. बताया जा रहा है कि बिना डायवर्सन के रहवासी क्षेत्र में कारोबार चलाया जा रहा था.
उज्जैन जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की सयुक्त टीम ने कानीपुरा रोड पर मां वैष्णव वेफर्स फर्म पर नमकीन व्यापारी के यहां से चिप्स के सैंपल लिए, वहीं नमकीन को लेकर खाद विभाग ने जांच के लिए अलग-अलग सैंपल लिए हैं. जिसकी रिपोर्ट भोपाल स्थित लैब से आएगी. जांच में सैंपल फेल होने के बाद खाद्य विभाग इस पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है.
सेंट पॉल स्कूल के पीछे मां वैष्णव वेफर्स नाम की फर्म कई सालों से संचालित की जा रही थी, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी गई थी. आज कई दिनों बाद खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है और यहां पर बड़ी मात्रा में आलू का भंडारण करने को लेकर फैक्ट्री के संचालक गिरधारी लाल को नोटिस दिया है.