मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एडिशनल एसपी ने नगर सुरक्षाकर्मियों की ली बैठक, लगातार सक्रिय रहने के दिए निर्देश

कंटेनमेंट एरिया में एडिशनल एसपी वार्ड नंबर 28 पहुंचे, इस क्षेत्र में नगर सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि आपका क्षेत्र मध्यप्रदेश में पहला आदर्श कंटेनमेंट एरिया के नाम से पहचाना जाएगा.

Security personnel meeting
सुरक्षाकर्मियों की ली बैठक

By

Published : May 8, 2020, 2:42 PM IST

उज्जैन। पूरे भारत में कोरोना का कहर है. सरकार ने बहुत पहले ही कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन लगा दिया था. पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, लोग हर तरह की सेवा में लगे हुए हैं, जो जिससे बन पा रहा है वो अपने हिसाब से देश में इस आपातकाल की घड़ी में सेवा दे रहा है. वहीं कंटेनमेंट एरिया में एडिशनल एसपी वार्ड नंबर-28 पहुंचे. उन्होंने क्षेत्र में नगर सुरक्षाकर्मी सफाई कर्मी और सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की, और कहा कि आपका क्षेत्र मध्यप्रदेश में पहला आदर्श कंटेनमेंट एरिया के नाम से पहचाना जाएगा.

सभी क्षेत्रवासियों ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया की हम सभी रहवासी कंटेनटमेंट एरिया में सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और शीघ्र ही कंटेनमेंट एरिया से मुक्त हो जाएंगे. एडिशनल एसपी ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो आपका क्षेत्र मध्यप्रदेश में पहला आदर्श कंटेनमेंट एरिया के नाम से पहचाना जाएगा.

ग्रामीण लोगों ने भी सभी अधिकारियों को यकीन दिलाया कि वो हर समय सरकार या प्रशासन के साथ खड़े रहने की बात की और ये भी कहा कि जो भी सरकार के नियम हैं उन सभी का पालन करेंगे और लोगों को भी जागरूक करने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details