मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपर कलेक्टर और एसडीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, सुविधाएं बेहतर करने के दिए निर्देश - अपर कलेक्टर

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिले के तराना में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर और कटेंटमेट क्षेत्र का निरीक्षण गुरुवार को अपर डीएम कलेक्टर दिलीप कापसे ने किया. इस दौरान उन्होंने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से बात भी की.

ujjain
उज्जैन

By

Published : May 7, 2020, 9:15 PM IST

उज्जैन। अपर कलेक्टर दिलीप कापसे ने जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम गोविंद दुबे भी साथ रहे. अपर डीएम ने उज्जैन, तराना, कनीपुरा मार्ग स्थित यूनिवर्सल विद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया. सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से जानकारी ली और उन्हें दी जा रही सुविधाधों को लेकर बात भी की.

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सेंटर पर तैनात कर्मियों से व्यवस्था के बारे में पूछताछ की. अधिकारियों ने बनाए गए भोजन को देखा और सेंटर पर तैनात कर्मियों को निर्देश दिया कि क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. क्वॉरेंटाइन किए गए ग्रामीणों को 14 दिनों तक यहीं रहने की सलाह भी दी.

अधिकारियों ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का यही एकमात्र उपाय है. डीएम ने बताया कि अब तक तराना में कोरोना वायरस संक्रमण से एक महिला मरीज पाए गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. नगर की सभी सीमा को सील कर दिया गया है. सीमा पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

एसडीएम गोविंद दुबे ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. सुबह 7 बजे के पहले और सुबह 10 बजे के बाद दूध डेयरी की दुकान के अलावा किसी भी दुकान को खोलने पर पाबंदी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details